15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अब डीएड की योग्यता रखने वालों को मिलेगा मौका : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद,सरकार ने आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार करने का दिया आदेश-
१-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने कहा तीस तक स्वीकार किये जाएंगे आवेदन पत्र,
२-बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शासनादेश
३-प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डीएड वालों को मौका
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अब डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में डीएड की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार करने का आदेश दिया है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शिक्षकों की इस भर्ती में शासन ने बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया था। डीएड की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले को अदालत में चुनौती दी थी।
अंतत: मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को डीएड योग्यताधारकों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सरकार ने यह शासनादेश जारी किया है। डीएड की योग्यता रखने वालों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक सेवा) नियमावली में संशोधन कराने के लिए भी कहा गया है |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments