SSA के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने के लिए ‘बेटी मेले’ लगेंगे : शत प्रतिशत नामांकन करने का डीएम ने दिया निर्देश-
१-ईंट भट़ठे के श्रमिकों के बच्चों का स्कूल में होगा दाखिला
२-10 से 15 मार्च के बीच जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन होगा
महराजगंज। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम डीएम की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान को लेकर बैठक हुई। डीएम ने कंजड़, ईंट भट्ठों पर काम करने वालों के बच्चों के शत प्रतिश्ात नामांकन कराने का निर्देश दिया। पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मीना कैंप के अलावा मां-बेटी मेले का आयोजन किया जाएगा।
डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 6-14 वर्ष आयु के स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि स्कूल चलो अभियान एक मार्च से 31 मार्च तक प्रचार प्रसार कर नामांकन कराने पर जोर दें। स्कूल के प्रभारी, शिक्षक समिति प्रभावी कार्रवाई करें। विकलांग बच्चों के लिए समेकित शिक्षा का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बाल अधिकार नियम 2009 के अनुसार 6-14 वर्ष आयु के सभी बालक बालिकाओं को नि:शुल्क व अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की सुविधा सुलभ कराने को कहा है। नया शैक्षिक सत्र इस वर्ष एक अप्रैल से चालू हो जायेगा। सभी नामांकन 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए।
बीएसए रमाकान्त ने बताया की एक से पांच मार्च तक प्रचार प्रसार का अभियान चलाया जाएगा। ब्लाॅक एंव ग्राम स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पांच से अधिक आयु के बच्चों की सूची लेकर नामांकन कराएं। 10-15 मार्च तक प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 16-25 मार्च तक अध्यापक घर घर सम्पर्क करके स्कूल न जाने वाले बच्चों को प्रेरित करेगें। चिन्हित बच्चों को 25-30 मार्च तक नामांकन किया जायेगा। जिला समन्वयक राजेश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा से वंचित छात्राओं को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा। समिति के सदस्य विमल पांडे ने वनटांगिया गांव के बच्चों की शिक्षा के लिए व्यवस्था किये जाने का सुझाव दिया। मां-बेटी मेला तथा मीना कैंप का आयोजन किया जायेगा। सीडीओ प्रेमप्रकाश सिंह ने कहा कि स्कूलों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें , दो सेट यूनिफार्म, गर्म भोजन, शुद्व पेयजल, बालक बालिका के लिए अलग अलग शौचालय, प्रकाश युक्त कक्ष, खेल मैदान एवं अन्य सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चत करा लें।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments