logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मॉडल स्कूलों में पहले आओ,पहले प्रवेश पाओ,के आधार पर : एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों से होगी पढ़ाई-

मॉडल स्कूलों में पहले आओ,पहले प्रवेश पाओ,के आधार पर : एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों से होगी पढ़ाई-

१-मॉडल स्कूलों में पहले आओ, पहले प्रवेश पाओ 

२-कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश

३-एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम व किताबों के आधार पर बच्चों को शिक्षा

लखनऊ (डीएनएन)। केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर खुलने वाले मॉडल स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक एडमीशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जबकि कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिकशिक्षा निदेशालय की ओर से अफसरों को निर्देश भेज दिए गए हैं।ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा दिए जाने के लिए शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े विकास खंडों में मॉडल स्कूलों का संचालन किया जाना है। इसके लिए 193 मॉडल स्कूलों में निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। जिनमें नए शैक्षिक सत्र से कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाई शुरू होनी है।

इसके लिए टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब इन स्कूलों में दाखिले की तैयारी है। चूंकि मॉडल स्कूलों में प्रवेश मेरिट के आधार पर लेने तथा विकासखंड के बच्चों को प्राथमिकता दिए जाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश हैं। लेकिन निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानों के अनुसार छह से 14 आयुवर्ग के बच्चों के लिए किसी भी तरह की प्रवेश परीक्षा। चयन प्रक्रिया अपनाने पर रोक है। इसलिए कक्षा छह से आठ तक एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर आयोजित किए जाने के लिए आरटीई में छूट के लिए भारत सरकार से दिशा निर्देश मांगा गया है। लेकिन निर्देश न मिलने तक कक्षा छह से आठ तक प्रवेश प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा। पहले साल एक-एक सेक्शन संचालित किया जाएगा।

राजधानी के मोहनलालगंज, गोसाईंगंज एवं काकोरी सहित प्रदेश भर के मॉडल स्कूलों में सहशिक्षा की व्यवस्था होगी। साथ ही सीबीएसई। एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम व किताबों के आधार पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। जारी शासनादेश के अनुसार पहले साल में मॉडल स्कूल कक्षा छह से 9 तक तथा अगले साल कक्षा 6 से 10 तक संचालित किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इंटर (कक्षा 11, 12) भी संचालित की जाएगी।

            खबर साभार : डीएनए



दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments