logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तारीखों पर असमंजश बरकरार मई के बाद ही टीईटी होने के आसार : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सर्वर खाली होने का इंतजार-

तारीखों पर असमंजश बरकरार मई के बाद ही टीईटी होने के आसार : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सर्वर खाली होने का इंतजार-

१-शिक्षक भर्ती के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

२-परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सर्वर खाली होने का इंतजार

इलाहाबाद : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मई के बाद ही होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने वैसे इसके लिए तैयारी कर रखी है लेकिन तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो शिक्षक भर्ती और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के खत्म होने के बाद इस पर निर्णायक फैसला ले लिया जाएगा। तभी शासन को औपचारिक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। यह विडंबना ही है कि राज्य में टीईटी की परीक्षा का समय शुरू से ही अनिश्चित रहा है। सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन विवादों की वजह से बाद में इसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के हवाले कर दिया गया। प्राधिकारी कार्यालय ने इसे एक निश्चित समय पर आयोजित कराने के लिए कैलेंडर निर्धारित करने का प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया।

इस बार भी टीईटी की तैयारियां शुरू ही हुई थीं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक भर्ती पूरी करने का सरकार पर दबाव आ गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से सर्वर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बार टीईटी में दस लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पिछली बार इस परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे |

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments