logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी में खाली पदों से अधिक हो जाएंगे शिक्षक : परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा-

प्राइमरी में खाली पदों से अधिक हो जाएंगे शिक्षक : परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा-

१-परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा,

२-गाजियाबाद व मेरठ में पद खाली नहीं

३-20,065 सहायक अध्यापक अधिक होंगे

४-प्राइमरी में सहायक/प्रधानाध्यापक के पदों का सृजन नये सिरे से नहीं

लखनऊ। प्राइमरी टीचरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही स्कूलों में शिक्षकों की संख्या खाली पदों से भी ज्यादा हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद से यह जानकारी मिलने के बाद शासन में खलबली है। परिषद के मुताबिक मेरठ और गाजियाबाद जैसे कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों में तो शिक्षक के एक भी पद खाली नहीं हैं। परिषद की चिट्ठी-पत्री के बाद शासन प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के फॉर्मूले पर नए सिरे से विचार करने में जुट गया है। दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों के समायोजन पर भी नए सिरे से विचार हो रहा है ताकि तैनाती के बाद शिक्षकों को वेतन के लाले न पड़ें

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा से प्राइमरी स्कूलों में सृजित पद के आधार पर तैनात और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। परिषद के सचिव ने शासन को 2011 तक स्वीकृत पद के आधार पर तैनात, रिक्त और चल रही भर्ती प्रक्रिया का ब्यौरा शासन को उपलब्ध कराया है। इसमें प्राइमरी स्कूलों की संख्या 1,12,754 बताई गई है। इसमें प्राइमरी स्कूलों में सहायक व प्रधानाध्यापक के कुल 3,89,269 पद बताए गए हैं। इसमें से 1,69,591 कार्यरत और 2,19,678 खाली बताए गए हैं। जून 2015 में प्राइमरी स्कूलों में 3053 प्रधानाध्यापक व 523 सहायक अध्यापक रिटायर हो जाएंगे। इस हिसाब से शिक्षकों के 2,23,254 पद खाली हो जाएंगे

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments