logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती को दिशा निर्देश दो हफ्ते में : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा में किया वादा-

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती को दिशा निर्देश दो हफ्ते में : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा में किया वादा-

लखनऊ : अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणोतर कर्मचारियों की भर्ती के लिए दो हफ्ते के अंदर जिलों को दिशानिर्देश जारी कर दिये जाएंगे। भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना की ओर से दी गई सूचना पर बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा में यह वक्तव्य दिया।

खन्ना ने कहा था कि अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणोतर कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सितंबर 2014 में शासनादेश जारी किया गया था लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सूचना के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणोतर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती पर लगी रोक को हटाने के लिए 30 सितंबर 2014 को शासनादेश जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक ने अवगत कराया है कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिशानिर्देश तैयार किया जा रहा है। दो सप्ताह के अंदर यह दिशानिर्देश जिलों को जारी कर दिये जाएंगे |

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments