प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 5वीं काउंसलिंग आज से : प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में ज्वाइन करने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं -
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की खाली पड़ी 29 हजार से ज्यादा सीटों पर नियुक्ति के लिए पांचवीं दौर की काउंसलिंग 19 मार्च से सभी डायट मुख्यालयों पर शुरू होगी। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों की मेरिट 65 से घटाकर 60 तक के अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। इसके लिए सभी डायट मुख्यालयों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। उधर सामान्य वर्ग के अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उस श्रेणी में रिक्त सीटों पर 70 फीसद मेरिट वालों को ही मौका दिया जाएगा। इस मेरिट के अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल होने की छूट रहेगी, लेकिन इसके लिए यह सुनिश्चित कराना होगा कि उनकी कहीं पर भी ज्वाइनिंग नहीं हो गयी हो। विभिन्न जिलों से पांचवीं काउंसलिंग को लेकर जारी किये गये विज्ञापनों से अब भी अभ्यर्थी दुविधा की स्थिति में है। ऐसे में शासन से लेकर निदेशालय स्तर पर भी अभ्यर्थियों के सवालों की लम्बी फेहरिस्त रही है और उन सबका समाधान करने में अफसर लगे रहे। सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सीटें आरक्षित वर्ग में ही खाली हैं, ऐसे में काउंसलिंग पर फोकस उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों पर होगा और डायट प्राचायरे को उपलब्ध पूल से ही मेरिट कम करते हुए चयनित करने को कहा गया है।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 5वीं काउंसलिंग आज से : प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में जॉइन करने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं -
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पांचवीं काउंसलिंग 19 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। काउंसलिंग वहीं कराई जाएगी जहां पद रिक्त होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 फीसदी से अधिक अंक पर काउंसलिंग के लिए बुलाए जाएंगे, लेकिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 70 फीसदी से अधिक अंक पर ही पात्र होंगे। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में जॉइन करने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होंगे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments