logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्र कोटे से शिक्षक बने 22 बर्खास्त : 2010 में भर्ती में रोक के बावजूद बने थे शिक्षामित्र-

शिक्षामित्र कोटे से शिक्षक बने 22 बर्खास्त : 2010 में भर्ती में रोक के बावजूद बने थे शिक्षामित्र-

लखनऊ (एसएनबी)। रोक के बावजूद वर्ष 2010 के बाद शिक्षामित्र में भर्ती होकर प्रशिक्षण प्राप्तकर शिक्षक बने राजधानी के 22 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो वर्ष 2010 में शिक्षामित्रों की भर्ती पर रोक लगा दी गयी थी, इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थी शिक्षामित्र पद पर भर्ती हो गये। साथ ही वर्ष 2011 में बीटीसी उत्तीर्ण कर डायट से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक भी बन गये। यही नहीं ये सभी शिक्षक शिक्षामित्र से लेकर अब तक दो वर्षो का वेतन भी प्राप्त कर चुके हैं।

मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने सभी 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त मोहनलाल गंज के कमालपुर विचलिका विद्यालय के शिक्षक आर्य कुमार, माल स्थित रुदानखेड़ा विद्यालय के शिक्षक मुरली चौधरी, मोहनलाल गंज स्थित बरवलिया विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र प्रताप मौर्या, बीकेटी, मरपा विद्यालय की शिक्षिका अनीता मिश्रा, बीकेटी, रायपुर राजा-2 के शिक्षक कप्तान सिंह यादव, माल स्थित ऑटगढ़ी सौरा-1 विद्यालय के शिक्षक योगेन्द्र प्रताप पुष्कर, बीकेटी स्थित महोना-2 की शिक्षक नीतू कुमारी, माल स्थित कल्याणपुर विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार मौर्य, माल स्थित अकबरपुर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार मौर्या, बीकेटी स्थित बगहा विद्यालय की शिक्षिका सुषमा गिरि, मलिहाबाद स्थित मुसीबतगंज विद्यालय की शिक्षिका फरहा मुईन, सरोजनी नगर स्थित सेवई विद्यालय की शिक्षिका रजनी कुमारी, मोहनलाल गंज स्थित समेसी-1 विद्यालय की शिक्षिका अर्चना रावत, मोहनलाल गंज स्थित समेसी-1 की शिक्षिका सुनीता यादव, मोहनलाल गंज स्थित समेसी-1 की शिक्षिका प्रियंका गुप्ता, बीकेटी स्थित उसराना-2 के शिक्षक संदीप पाल, माल स्थित अम्बर खेड़ा विद्यालय के शिक्षक शोभित श्रीवास्तव, माल स्थित अम्बर खेड़ा विद्यालय के शिक्षक पंकज यादव, बीकेटी स्थित केजीबीवी के शिक्षक मधुशील शुक्ल व सुश्री भाषा, चिनहट स्थित केजीबीवी की शिक्षिका अंजु मिश्रा तथा माल स्थित केजीबीवी की शिक्षिका पूनम अवस्थी शामिल हैं।

      खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

क्लिक यहां करें-देवरिया में हाईस्कूल, इंटर फेल भी बन गये शिक्षक : प्रथम बैच में नौकरी पाये 166 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध

Post a Comment

0 Comments