विशेष शिक्षकों ने की सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग : 10 साल से विकलांग बच्चों को ठेके पर पढ़ा रहे-
लखनऊ। विशेष शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि 10 साल से अनुबंध पर काम कर रहे शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित किया जाए।
विशेष शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन पर बैठे शिक्षकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मसूद अली ने कहा, पिछले 10 साल से विकलांग बच्चों को ठेके पर पढ़ा रहे शिक्षकों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। एसोसिएशन की मांग है कि सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत कार्यरत शिक्षकों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments