logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शाहजहांपुर सहित कई जिलों में आज बांटे जाएंगे प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र : सीतापुर व लखीमपुर खीरी में अभी करना होगा इंतजार-

शाहजहांपुर सहित कई जिलों में आज बांटे जाएंगे प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र : सीतापुर व लखीमपुर खीरी में अभी करना होगा इंतजार-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अभी एक दर्जन जिलों में नियुक्ति पत्रों का वितरण नहीं शुरू हो पाया है। इन्हीं जिलों में शामिल शाहजहांपुर में मंगलवार को भर्ती की कट आफ लिस्ट जारी कर दी गयी है। बुधवार से डायट मुख्यालय से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा जबकि सीतापुर व लखीमपुर-खीरी सहित कई अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

सीतापुर में फिलहाल कार्यकारी बीएसए की नियुक्ति के बाद अब चयन समिति की जल्द बैठक होगी लेकिन यहां पहले सहायक अध्यापकों को जूनियर व हेड मास्टर के पदों पर प्रोन्नति के लिए काउंसलिंग करायी जा रही है। इसके बाद स्कूलों में रिक्तियां बढ़ने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। बाराबंकी में भी नियुक्ति पत्रों के वितरण की रफ्तार बेहद सुस्त है। रायबरेली में शिक्षकों की काउंसलिंग के साथ ही नियुक्ति पत्रों का वितरण भी शुरू करा दिया गया है। गोण्डा में भी नियुक्ति पत्र तैयार करा लिये गये हैं और देर शाम तक उनका वितरण भी शुरू करा दिया गया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह का कहना है कि सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद ही यह प्रक्रिया रोकी जाएगी। इसमें भी ज्वाइनिंग के लिए नियुक्ति पत्र पाने के बाद दस दिनों की मोहलत होगी। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को दबाव कुछ कम रहा, इसके चलते हरदोई, उन्नाव, गोरखपुर, इलाहाबाद, बहराइच सहित अन्य जिलों में नियुक्ति पत्रों के वितरण कार्य में तेजी आयी और दूसरे दिन भी करीब दस हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।

विभागीय अफसरों का कहना है कि वह डायट कार्यालयों से हर दिन का ब्योरा मांग रहे हैं लेकिन काम देर रात तक चलने से रिपोर्ट दूसरे दिन मिल पा रही है। सीतापुर व लखीमपुर में अभी करना होगा इंतजार |

        खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

     

Post a Comment

0 Comments