logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

राज्य परियोजना निदेशक से मिले उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक : मांगों पर मिला आश्वासन-


राज्य परियोजना निदेशक से मिले उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक : मांगों पर मिला आश्वासन-

लखनऊ। विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशालय में परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव से मिला।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वनी शुक्ल ने बताया कि वार्ता के दौरान परियोजना निदेशक ने उर्दू संविदा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के मामले में आश्वासन दिया कि पैनल का गठन इसके लिए किया जा रहा है, उससे सभी की रिपोर्ट मांगी जाएगी तथा अन्य संविदा कर्मियों के साथ ही अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि का भी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।

सौ बच्चों की बाध्यता पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुदेशकों के शासनादेश में यह कहीं नहीं कहा गया है कि सौ से कम बच्चों के होने पर अनुदेशकों को निकाला जाएगा तथा शासन स्तर पर निकालने से संबंधित कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है।

स्थानान्तरण के मुद्दे पर उन्होंने शासन स्तर पर संस्तुति की आवश्यकता बतायी। इस दौरान उन्होंने शामिली जनपद की अप्रैल व मई माह का मानदेय अतिशीघ्र जारी करने का आदेश दिया तथा अनुदेशकों के लिए आटो रिनूवल सिस्टम के लिए शासन स्तर पर मांग रखने की बात कही। महिला अनुदेशकों को अवैतनिक प्रसूति अवकाश दिए जाने की बात भी बतायी तथा ऐसा न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वनी शुक्ल के अतिरिक्त एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र पाठक, प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय, प्रदेश सचिव आशीष सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र शामिल थे |

     खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments