शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना होगा अनिवार्य : पदोन्नति व पुरस्कार में इसका होगा आकलन-
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय और राजकीय इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने से बचने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में हुई बैठक में ये बातें कहीं। शिक्षकों की पदोन्नति और राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार देते समय भी इसका आकलन किया जाएगा।
परियोजना निदेशालय में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर की उत्तर प्रदेश प्रदेश से संबंधित राजकीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें एनसीईआरटी अजमेर के प्रधानाचार्य प्रो. वीके कंकरिया, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक इश्तियाक आदि शामिल हुए। बैठक में यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments