logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के लिए शुरू होगा रिफ्रेशर कोर्स : स्कूल शिक्षा सचिव ने की घोषणा ; राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद इस दिशा में कर रहा है पहल-

शिक्षकों के लिए शुरू होगा रिफ्रेशर कोर्स : स्कूल शिक्षा सचिव ने की घोषणा ; राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद इस दिशा में कर रहा है पहल-

नई दिल्ली : स्कूली शिक्षकों को अब एक रिफ्रेशर कोर्स कराया जाएगा, जिससे की वे अपडेट रह सकेंगे। इस कोर्स के तहत उन्हें तेजी से बदलती दुनिया के ताजा घटनाक्रमों से अवगत करवाया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार वह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को नया स्वरूप प्रदान किए जाने के बीच रिफ्रेशर कोर्स शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। इसका उद्देश्य स्किल्ड टीचर्स को तैयार करना है, जिसकी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में करते हैं।

स्कूल शिक्षा सचिव वृंदा सरुप स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) रिफ्रेशर कार्यक्रम पर काम कर रही है।

सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि बीएड और एमएड अगले अकादमिक सत्र से दो साल के होंगे। सरुप ने पिछले हफ्ते प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में कहा था कि 12वीं कक्षा के बाद बीए और बीएड डिग्री का चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स शुरू करने की भी योजना है।

     खबर साभार : एनबीटी

Post a Comment

0 Comments