प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती;आज शाम तक तैयार कर लें नियुक्ति पत्र : बेसिक शिक्षा अधिकारी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को तय प्रारूप पर देंगे नियुक्ति पत्र : नियुक्ति का प्रारूप भी देखें-
१-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों को नियुक्ति पत्र का प्रारूप भेजा
२-बीएसए को रविवार शाम तक हर हाल में नियुक्ति पत्र तैयार कर लेने के निर्देश
३-बेसिक शिक्षा अधिकारी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को तय प्रारूप पर देंगे नियुक्ति पत्र
४-महराजगंज,सिद्धार्थनगर,आजमगढ़ और सीतापुर सहित कई जिलों में है मारामारी
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने वालों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को तय प्रारूप पर नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों को नियुक्ति पत्र का प्रारूप भेजने के साथ ही बीएसए को रविवार शाम तक हर हाल में नियुक्ति पत्र तैयार कर लेने के निर्देश दिए हैं।
इसमें केवल चयनित होने वाले अभ्यर्थी का नाम और जिला भरा जाएगा। वहीं, कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची बीएसए को नहीं दी है जिसकी शिकायत एससीईआरटी से की गई है।
प्रशिक्षु शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इसके लिए बीएसए को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। जिन जिलों में सर्वाधिक पद हैं, वहां किसी बड़े स्थान पर चयिनत अभ्यर्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा सकते हैं। गोंडा के टामसन इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह 10 बजे से नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी तैयारियां हैं।
इन जिलों में है मारामारी-
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सर्वाधिक मारामारी वहां होगी, जहां अधिक पद हैं। उदाहरण के लिए सीतापुर, लखीमपुर खीरी में 6000-6000, गोंडा में 4000, बहराइच, कुशीनगर में 3600-3600 प्रशिक्षु शिक्षक के पद हैं।
इसी तरह सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज व आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800 और हरदोई में 3000 पद हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments