logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

36 लाख के गबन के आरोप में डायट प्राचार्य : गिरफ्तार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल-


36 लाख के गबन के आरोप में डायट प्राचार्य : गिरफ्तार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल-

फीरोजाबाद (ब्यूरो)। स्कूलों भवन के निर्माण की 36 लाख से अधिक धनराशि को मनमाने ढंग से एक खाते में ट्रांसफर करने के दोषी पूर्व बीएसए एवं वर्तमान डायट प्राचार्य जेएस शाक्य को मटसेना पुलिस ने उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान के प्राचार्य जर्नादन सिंह शाक्य सात वर्ष पूर्व जिले के बीएसए के पद पर तैनात थे। उसी दौरान फीरोजाबाद ब्लाक क्षेत्र के कई स्कूल भवनों के निर्माण की धनराशि को ग्राम पंचायत आसफाबाद की पूर्व प्रधान लाडो देवी व शिक्षक चंद्रकांत के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। आठ नवंबर 2007 को 2.80 लाख रुपये प्राथमिक विद्यालय सेंगई, प्राथमिक विद्यालय फुलायची का और 21 जनवरी 2007 को दो लाख रुपये अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण को उच्च प्राथमिक स्कूल रूपसपुर, 15 मई 2007 को 6.47 लाख, 30 मई 2007 को 11.30 लाख, एक जून 2007 को 9.89 लाख तथा 12 जून 2007 को 8.57 लाख रुपये आसफाबाद की तत्कालीन प्रधान लाडो देवी एवं चंद्रकांत शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाले गए थे।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments