logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक : सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने जारी किया निर्देश : खबर के साथ में निर्देश पत्र देखें-

शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक : सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने जारी किया निर्देश : खबर के साथ में निर्देश पत्र देखें-

लखनऊ। पहले चरण में सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में करा लिया जाएगा। सत्यापन यदि नहीं हुआ है तो शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। जांच के दौरान यदि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए वेतन की वसूली की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

           खबर साभार : अमरउजाला

शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक बने लोगों का वेतन जारी करें

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में पहले चरण में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित किये गए लोगों के लिए दिसम्बर तक की तनख्वाह जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों के सत्यापन को पूरा कराने के साथ ही उनसे हलफनामा ले लिया जाए।

शिक्षामित्रों से अध्यापक बने ऐसे लोगों को दो-दो हलफनामा देना होगा। हलफनामे के अनुसार यदि भविष्य में उनके कागजात में कोई कमी पायी जाती है, तो न सिर्फ उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा, बल्कि उनको तब तक भुगतान किये गये वेतन की धनराशि की वसूली भी कर ली जाएगी और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। दोनों हलफनामा अलग-अलग देना होगा। इसके बाद सभी की 31 दिसम्बर तक तनख्वाह जारी कर दी जाएगी।

मालूम हो कि 6 अगस्त तक सभी शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन के बाद ज्वाइनिंग करा ली गयी लेकिन अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद की तनख्वाह नहीं मिल सकी है। पहले चरण में करीब 58 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया है। सचिव परिषद ने यह भी कहा है कि 28 फरवरी तक शैक्षिक कागजात का सत्यापन हर हाल में पूरा करा लिया जाए, ताकि नये वर्ष से तनख्वाह जारी करने में कोई दिक्कत न हो।

        खबरसाभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments