logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र 28 फरवरी से मिलेंगे : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव-

शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र 28 फरवरी से मिलेंगे : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव-

१-डायट प्राचार्य 2 फरवरी को दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की सूची बीएसए को देंगे।

२-सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव

लखनऊ(ब्यूरो)। दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र 28 फरवरी से देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय ने दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों को समायोजन संबंधी कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

शासन स्तर पर इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी किए जाने की तैयारी है।

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को मार्च तक समायोजित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। इसके आधार पर शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समायोजन संबंधी प्रस्ताव मांगा गया था। जानकारी के मुताबिक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

            खबर साभार : अमरउजाला

बेसिक शिक्षा निदेशक से मिले दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारी-

लखनऊ। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारी सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक डा. डी.बी. शर्मा से मिले तथा दूसरे चरण के 92 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग की। संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि निदेशक ने समयसारणी शासन को भेज दिया, जिसमें दो फरवरी तक डायटों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दी जाएगी। इसके बाद नौ फरवरी तक बीएसए द्वारा विज्ञापन जारी कर काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। बेसिक शिक्षाधिकारियों द्वारा 20 फरवरी तक काउंसलिंग कर शैक्षिक प्रमाणपत्रों का मिलान किया जाएगा। 25 फरवरी तक चयन समिति द्वारा अनुमोदन किया जाएगा।
        
           खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

मार्च तक शिक्षामित्रों को कार्यभार संभव-

राज्य मुख्यालय।शिक्षामित्रों की सूची डॉयटों के प्राचार्यो से मिलने पर उसके परीक्षण के बाद विज्ञापन निकाला जाएगा और 10 से 20 फरवरी तक शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। 25 फरवरी को अंतिम चयन सूची तैयार कर ली जाएगी और चयन समिति इस सूची का अनुमोदन करेगी। 28 फरवरी से शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। यदि शासन इस प्रस्ताव को मंजूर कर देता है तो मार्च में ही ये समायोजित शिक्षामित्र कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं यानी सरकारी स्कूलों को नए सत्र में 90 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। पहले बैच के 58,145 शिक्षामित्र अगस्त, 2014 से सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के तौर पर पढ़ा रहे हैं। पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने इन शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करने का निर्णय किया था, वहीं सपा सरकार ने लगभग पौने दो लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का फैसला किया था।

      खबर साभार : हिन्दुस्तान

Posted via Blogaway

Post a Comment

0 Comments