बीटीसी 2010-11-12 सेमेस्टर परीक्षाएं 19 से
लखनऊ (डीएनएन)। दो वर्षीय बीटीसी बैच 2010, 2011 एवं 2012 (अवशेष-अनुत्तीर्ण) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्ट तथा सेवारत मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होंगी। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सम्पन्न होगी। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से निर्देश भेज दिए गए हैं।
-:लिखित परीक्षा की समय सारिणी:-
ये है लिखित परीक्षा की समय सारिणी 19 जनवरी को प्रथम सेमेस्टर का पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, 20 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 1 से 3 बजे तक होगी। 21 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 1 से 3.30 बजे तक सम्पन्न होगी। 23 जनवरी को तृतीय सेमेस्टर का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक, 24 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 1 से 3 बजे तक सम्पन्न होगी।
-:अंक निर्धारण:-
परीक्षार्थियों को प्रश्न पुस्तिका के साथ उसके जवाब के लिए उत्तर पत्रक (आईसीआर) में ही उत्तर अंकित करना होगा। प्रथम प्रश्न पत्र दीर्घ उत्तीय, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय एवं बहुविकल्पीय होगा। जबकि द्वितीय व तृतीय प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र 80 अंक, द्वितीय प्रश्न पत्र 160 अंक तथा तृतीय प्रश्न पत्र 160 अंक के होंगे। जबकि द्वितीय सेमेस्टर का तृतीय प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments