मदरसा अनुदेशकों की नौकरी होगी पक्की : 140 मिनी आईटीआई मदरसों के अनुदेशकों के लिए अच्छी खबर-
राज्य मुख्यालय : प्रदेश भर में चल रहे 140 मिनी आईटीआई मदरसों के अनुदेशकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही इन अनुदेशकों में से योग्यता पूरी करने वालों को नियमित कर दिया जाएगा।यही नहीं, जिनकी योग्यता पूरी नहीं होगी उनका मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। अभी तक ऐसे प्रत्येक मिनी आईटीआई मदरसे के अनुदेशकों को करीब पांच हजार रुपए का मानेदय दिया जाता है।
नियमित हो जाने पर अनुदानित मदरसों की ही तरह इन अनुदेशकों को भी 4200 ग्रेड पे के हिसाब से 9300-15600 रुपए का वेतनमान मिलेगा। साथ में राज्य कर्मचारी की ही भांति अन्य भत्ते व सुविधाएं भी मिलेंगी। नियमित होने के लिए जरूरी है कि यह अनुदेशक उर्दू के साथ इण्टर पास हों और किसी एक ट्रेड में आईटीआई से प्रशिक्षित हों।
यह अनुदेशक पिछले लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। समय-समय पर इन अनुदेशकों ने धरना प्रदर्शन भी किये। अब जाकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां के निर्देश पर इनके विनियमितीकरण अथवा मानदेय दोगुना किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के स्तर पर एक समिति इन मिनी आईटीआई मदरसा अनुदेशकों और इनमें कार्यरत अन्य कर्मचारियों के सेवा सम्बंधी प्रकरणों पर विचार कर रही है। इस समिति में उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सरकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य, मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आदि शामिल हैं। समिति विनियमितीकरण का परीक्षण कर रही है। करीब 60 फीसदी आकलन पूरा हो चुका है। ऐसे प्रत्येक मिनी आईटीआई मदरसे में एक मुख्य अनुदेशक, दो अनुदेशक, एक क्लर्क और एक चपरासी के पद स्वीकृत हैं।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments