logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से : वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्यौरा 13755 पद रिक्त-


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से : वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्यौरा 13755 पद रिक्त-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके मुताबिक 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 9 से 11 जनवरी तक सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 तक सामान्य व आरक्षित वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। एससीईआरटी ने बृहस्पतिवार को स्थिति और साफ कर दी है। वेबसाइट पर बताया गया है कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में किस जिले की कितनी मेरिट गई थी और कितने पद रिक्त हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदों की संख्या थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया गया है।

          खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments