बीएड के साथ एमएड भी होगा दो साल का-

लखनऊ (एसएनबी)। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने एमएड को भी दो साल का करने का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले एनसीटीई की ओर से बीएड कोर्स को भी एक साल से बढ़ाकर दो साल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसको लागू करने के लिए विविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विविद्यालयों को पत्र लिखकर इस सत्र से लागू करने का आदेश भेज दिया था। अब दोबारा दो जनवरी को यूजीसी ने सभी विविद्यालयों को पत्र लिखकर एमएड और बीएड के लिए दो साल का पाठय़क्रम निर्माण और कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने सभी विविद्यालयों को पत्र लिखकर छह बिन्दुओं को पालन करने का आदेश दिया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस वर्ष से एमएड और बीएड की अवधि बढ़ा दी गयी है। दोनों कोसरे को एक से दो साल तक करने के लिए एनसीटीई की ओर से अध्यापक शिक्षा पाठ़्यक्रमों को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए किया गया। इसमें उन्होंने छह मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ लविवि में यूजीसी के इस पत्र के बाद कार्यवाही तेज हो गयी है। लविवि ने एक वर्ष की जगह दो वर्ष के हो चुके बीएड और एमएड की कोर्स के निर्माण के लिए नौ व दस जनवरी को शिक्षाशास्त्र विभाग में बैठक बुलायी है। यह जानकारी शिक्षाशास्त्र के शिक्षक और लखनऊ विविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश कुमार ने दी। डा. दिनेश कुमार ने बताया कि इस बैठक में सभी बीएड कालेजों के प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों को बुलाया गया है। बैठक में नये पाठय़क्रम और दो साल का कार्यक्रम तय किया जाएगा। पाठय़क्रम व कार्यक्रम तैयार होने जाने के बाद यूजीसी को सूचित कर दिया जाएगा।
12वीं के बाद सीधे बीएड का कोर्स होसकता है शुरू : मोदी सरकार बीएड और एमएड की पढ़ाई में बड़े बदलाव करने जा रही-
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए मोदी सरकार बीएड और एमएड की पढ़ाई में बड़े बदलाव करने जा रही है। बीएड और एमएड की पढ़ाई को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों के सामने कई नए पाठ्यक्रम रखे हैं। इसके तहत अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीधे बीएड करने और स्नातक के बाद दो साल के बीएड और दो साल के एमएड पाठ्यक्रम के प्रस्ताव रखे गए हैं। मानव संसाधन मंत्रालय की स्कूली शिक्षा मामलों की सचिव वृंदा स्वरूप ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों की मंगलवार को हुई बैठक में एक प्रेजेंटेशन पेश किया।
खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीयसहारा
0 Comments