logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी : 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी-


मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी : 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी-

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर इन्हें नए साल का तोहफा दिया है। इनके मानदेय में एक हजार से तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए। अतिरिक्त मानदेय प्रदेश सरकार अपने बजट से देगी।

केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में प्रदेश के कई मदरसों को अनुदान मिलता है। इसके तहत शिक्षकों की तीन तरह की श्रेणियां हैं। मदरसों में आधुनिक विषय पढ़ाने के लिए इन्हें केंद्र सरकार की ओर से मानदेय दिया जाता है। इसमें प्रदेश सरकार ने अपना अंश जोड़ दिया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 17 हजार मदरसा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने मंगलवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments