बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिये अफसरों को स्कूल गोद लेने के निर्देश : यूपी के सात हजार स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा-
१-यूपी के सात हजार स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा
२-हरदोई में दो स्कूलों को मंत्री ने भी लिया गोद
बीएसए भी लेंगे दो-दो विद्यालय
लखनऊ। प्रदेश के सात हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय अफसरों को एक-एक विद्यालय को गोद लेने के निर्देश दिये गये हैं ताकि बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किये जा सकें।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक संसाधन केन्द्रों के सह समन्वयकों को अपने-अपने ब्लाक में एक- एक विद्यालय को गोद लेकर उसको आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना होगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये विद्यालयों को सुदृढ़ करने के सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। श्री चौधरी ने बताया कि आदर्श विद्यालय का भवन स्वच्छ एवं सुन्दर, शौचालय, किचेन, विद्यालय परिसर तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परिषद के मानक तक ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि पहली बार हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टड़ियावां के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चांद बेहटा को गोद लिया है। इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांध्यकालीन कक्षाएं चलाकर शैक्षिक गुणवत्ता के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएसए के बाद सभी ब्लाकों में अफसरों ने एक-एक विद्यालय को गोद ले लिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने भी हरदोई जिले के दो विद्यालयों को गोद लिया है। इस जनपद में 19 ब्लाक हैं, इनमें ब्लाकस्तरीय अधिकारियों ने छह-छह स्कूलों को गोद लिया है, इस तरह जनपद के 118 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी तरह से प्रदेश के सभी जिलों में भी इस व्यवस्था को लागू किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू की गयी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उसके विद्यालय पहले से ही आदर्श बनाये जाने हैं, अब प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने अफसरों को एक- एक स्कूल को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का जिम्मा दिया है।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा/हिन्दुस्तान
0 Comments