आंगनबाड़ी केंद्रों पर बढ़ेंगी सुविधाएं : कुपोषण से निपटने को हर केंद्र पर मिलेगी वजन मशीन, ग्रोथ चार्ट-
१-इन्हीं से होगी बच्चों व उनकी मां के कुपोषण की जांच
२-कुपोषण से निपटने को हर केंद्र पर मिलेगी वजन मशीन, ग्रोथ चार्ट
लखनऊ (ब्यूरो)। कुपोषण से निपटने के लिए प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों व बड़ों का वजन लेने वाली मशीन, ग्रोथ चार्ट व प्रोटेक्शन कार्ड दिए जाएंगे।
कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इसी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि बच्चों व उनकी मां की निगरानी एक चार्ट बनाकर की जा सके। कुपोषितों को अधिक पौष्टिक आहार देने के बाद देखा जाएगा कि उनमें क्या सुधार हो रहा है।
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के अलावा बड़ों का वजन लेने वाली मशीन देने की योजना है। हालांकि पहले चरण में कई आंगनबाड़ी केंद्रों को यह मशीन दी जा चुकी है। लेकिन अब यह सभी केंद्रों को मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही ग्रोथ चार्ट दिए जा रहे हैं। इसमें यह दिया गया है कि किस उम्र व लंबाई में कितना वजन होना चाहिए। अगर मानक से किसी का वजन कम है तो वह कुपोषित में आएगा।
साथ ही प्रोटेक्शन कार्ड यानी मातृ व शिशु सुरक्षा कार्ड भी दिया जा रहा है। इसमें मातृ व शिशु का पूरा विवरण रहेगा। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार आनंद कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन मशीन, नए ग्रोथ चार्ट व मातृ व शिशु सुरक्षा कार्ड की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments