logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकार का विरोध करेंगे टीईटी अभ्यर्थी : बैठक कर बनाई रणनीति-

सरकार का विरोध करेंगे टीईटी अभ्यर्थी : बैठक कर बनाई रणनीति-

महराजगंज। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को डायट परिसर में हुई। जिसमें मौजूद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर हो रही है।

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तीन साल बीत गए परन्तु सरकार भर्ती करने के बजाए सौतेला व्यवहार कर रही है। टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में भर्ती नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ टीईटी अभ्यर्थी मोर्चा खोलेंगे। विजय बहादुर राय ने कहा कि 72825 शिक्षकों के पद भरने के लिए प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिली हुई है। इसके बावजूद भी नियुक्ति पत्र के लिए हीला हवाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराए हुए सभी अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहें। 10 दिसंबर के बाद नियुक्ति पत्र के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सत्य प्रकाश वर्मा, व्यासमुनि जायसवाल, हरिप्रकाश गुप्ता, अंबरीश पटेल, नरेंद्र यादव समेत तमाम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments