सुनिश्चित कैरियर प्रमोशन (ACP) मिलने की संभावना पर खुशी मत मनाइए : यह खबर मात्र माघ्यमिक शिक्षकों के लिए है परन्तु पूर्ण मनोयोग से संघर्ष कर परिवर्तन भी बेसिक शिक्षकों के लिए सम्भव है |
जबकि छठे वेतन आयोग मे चयन वेतनमान की व्यवस्था समाप्त की जा चुकी है। और बेसिक शिक्षकों को ACP ना देने के पीछे यही दलील दी गई कि आपको उच्चीकृत वेतन दिया जा रहा है। तो फिर ACP की व्यवस्था हमारे लिए क्यों नहीं?
> खबर शिक्षकों को मिल सकता है एसीपी लाभ : सरकारी/ राजकीय माध्यमिक शिक्षकों को
माध्यमिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को सुनिश्चित कॅरिअर प्रमोशन (एसीपी) का लाभ दिया जा सकता है। शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगों पर भी निर्णय लिए जाएंगे। शिक्षकों की समस्याओं के हल को विभागीय प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने सोमवार को बैठक बुलाई है|
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments