93 हजार शिक्षामित्रों के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं आज
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि शिक्षामित्रों के द्वितीय सेमेस्टर के चतुर्थ चरण के 93 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षाएं मंगलवार को जिला मुख्यालयों के जीआईसी पर होगी। परीक्षा में पास होने वाले शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के रूप में परिषदीय विद्यालयों में तैनाती होगी। शिक्षामित्रों के द्वितीय सेमेस्टर के तृतीय सत्र के करीब 30 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षाएं सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों के जीआईसी पर संपन्न हो गयी है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट करीब एक माह में घोषित किया जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से शिक्षामित्रों के अन्य सत्रों की परीक्षाएं भी शीघ्र होगी जिससे कि इन शिक्षामित्रों की परिषदीय स्कूलो में सहायक अध्यापकों के पदों पर शीघ्र तैनाती हो सके। इस मामले को लेकर शासन और अधिकारी बहुत अधिक गंभीर है।
खबरसाभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments