logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों का वेतन हुआ दो गुना : सूबे में है 76 आश्रम पद्धति विद्यालय-

आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों का वेतन हुआ दो गुना : सूबे में है 76 आश्रम पद्धति विद्यालय-

लखनऊ (ब्यूरो)। आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ा रहे संविदा शिक्षकों को भी अब अन्य राज्य कर्मियों की भांति ही महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे उनका वेतन करीब दोगुना हो जाएगा। इस बाबत समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

सूबे में 76 आश्रम पद्धति विद्यालय हैं, जिनमें एक हजार संविदा शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों को वर्तमान में 12-15 हजार रुपये तक वेतन मिल रहा है। वित्त विभाग के जीओ के मुताबिक, अब उन्हें भी 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि अब इन संविदा शिक्षकों का वेतन 25 से 28 हजार रुपये हो जाएगा। आश्रम पद्धति शिक्षक कल्याण समिति की संरक्षक डॉ. आशालता सिंह ने फैसले का स्वागत किया है।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments