logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान शिक्षकों को बताई पढ़ाने की सरल विधि : आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में कई जिलों के कुल 45 शिक्षक हुए प्रशिक्षित-

विज्ञान शिक्षकों को बताई पढ़ाने की सरल विधि : आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में कई जिलों के कुल 45 शिक्षक हुए प्रशिक्षित-

जासं, इलाहाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में विज्ञान के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान विषय के प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इसमें बागपत, गौतमबुद्धनगर, आगरा, बरेली, हरदोई, सीतापुर, अमेठी, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, हमीरपुर, श्रावस्ती व संतकबीरनगर के 45 शिक्षक प्रशिक्षित हुए। उन्हें प्रो. रणवीर सिंह, रामानंद चौधरी, एसडी सिंह, विभा दुबे, रीता सक्सेना, मंजूषा गुप्ता, मीता बनर्जी, डॉ. लालजी यादव ने सरल व सहज तरीके से विज्ञान विषयों को पढ़ाने व रोचक उदाहरण के जरिए प्रयोग की विधि बताई। संचालन एवं समन्वयन प्रो. रामानंद चौधरी ने किया। उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

   > Workshop,shikshak

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments