logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 हजार शिक्षकों की भर्ती का आवेदन आज से : टीईटी पास बीटीसी,उर्दू बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वाले होंगे पात्र : आवेदन यहीं से करें-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण के साथ फाॅर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए टीईटी पास बीटीसी, उर्दू बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वाले पात्र होंगे। इसके लिए http://upbasiceduparishad.gov.in वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान जमा करना होगा।

शिक्षक भर्ती के लिए पहले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए ई-चालान प्रिंट प्राप्त करना होगा। इसके बाद बैंक से निर्धारित शुल्क जमा करते हुए ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। ई-चालान शुल्क 10 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे और आवेदन 5 मार्च तक किए जा सकेंगे। इस बार खास बात यह होगी कि आवेदन के दौरान यदि अभ्यर्थियों से कोई गलती हो जाती है तो वे 6 से 10 मार्च तक इसे ठीक कर सकेंगे।

खबर साभार : अमरउजाला




Post a Comment

0 Comments