logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मदरसों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया स्वैच्छिक : विभिन्न राज्यों 14859 मदरसों को 18.27 करोड़ रूपये जारी -

मदरसों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया स्वैच्छिक : विभिन्न राज्यों 14859 मदरसों को 18.27 करोड़ रूपये जारी -

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार मदरसा और मकतबों जैसी पारंपरिक संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को प्रोत्साहित करने के लिए स्कीम टू प्रोवाइड क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा (एसपीक्यूईएम) के माध्यम से वित्तीय मदद प्रदान करती है। हालांकि मदरसों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया स्वैच्छिक है। सरकार ने यह भी बताया कि अभी यह योजना कुछ बदलाव के साथ संशोधन की प्रक्रिया में है। आरटीआई के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कीम टू प्रोवाइड क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा के तहत विभिन्न राज्यों में 14,859 मदरसा को 18.27 करोड़ रपए जारी किए गए। विभाग ने बताया कि केंद्र सरकार एसपीक्यूईएम योजना के माध्यम से मदरसा और मकतबों जैसी पारंपरिक संस्थाओं को उनके पाठ्यक्रम में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी पेश करने के लिए वित्तीय मदद देती है। एसपीक्यूईएम योजना पूर्व के क्षेत्र विशेष एवं मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एआईएमएमपी) का संशोधित स्वरूप है।

     खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments