logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सचिव के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा : गणित-विज्ञान अभ्यर्थियों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन जारी-

सचिव के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा : गणित-विज्ञान अभ्यर्थियों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन जारी-

जासं, इलाहाबाद : काउंसिलिंग कराकर रोजगार के लिए भटक रहे गणित-विज्ञान अभ्यर्थियों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मुलाकात उनसे सशर्त नियुक्ति देने की मांग की। अभ्यर्थी केके यादव का कहना है कि सचिव ने आश्वासन दिया है कि शासन ने उनकी नियुक्ति को लेकर आने वाले विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। सारी अड़चन दूर करके नवंबर माह के अंत तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन ने 29334 गणित-विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक पद की भर्ती निकाली। इसकी पांच राउंड की काउंसिलिंग भी पूरी हो चुकी है। परंतु कोर्ट द्वारा रोक लगाने से किसी को नियुक्तिपत्र जारी नहीं किया गया। इससे नाराज अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे हैं। वहीं सचिव का आश्वासन मिलने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन में विक्रमादित्य, आलोक शुक्ल, चंद्रजीत यादव, आलोक यादव, विवेकानंद पांडेय, सत्यप्रकाश, गजराज, बिट्टू, सविंद्र सिंह, शरद, मयंक, राजेश, संदीप, उमेश, इंदीवर शामिल थे।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

      

Post a Comment

0 Comments