logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल में नशे में धुत मिला प्रधानाध्यापक : निलंबन की संस्तुति की गई-

स्कूल में नशे में धुत मिला प्रधानाध्यापक : निलंबन की संस्तुति की गई-

• मित्रों इस खबर को पोस्ट करने का मेरा मकसद यह नहीं है कि हमारा शिक्षक समाज को बदनाम करना है....हां यह प्रयास जरूर है कि जो भी शिक्षक साथी ऐसे कृत्यों में संलग्न हैं तो कृपया विचार करें कि आप अपने लिए या समाज या अपने पेशे के प्रति कितने सजग हैं.....सभ्य भाषा में कमेंट आमंत्रित है|

• शिक्षा विभाग की और खबरों के लिए यहां क्लिक करके-www.aajkaprimarykamaster.com पर जाएं |

लखनऊ। मीरजापुर में एसडीएम के औचक निरीक्षण में लालगंज तहसील के प्राथमिक विद्यालय चिताग में प्रधानाध्यापक नशे में धुत मिला। इसके बारे में एसडीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी। नशे में धुत मिले प्रधानाध्यापक संतोष त्रिपाठी के निलंबन की संस्तुति की गई है।

मीरजापुर के लालगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिताग में स्कूल के प्रधानाध्यापक के नशे में धुत होने की शिकायत पर एसडीएम गुलाब चंद राम दोपहर में छापा मारा। जाच के दौरान इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक शराब के नशे में मिले। अधिकारी ने शिक्षक को मौके पर फटकार लगाई और साथ में तहसील लेकर चले आए। एसडीएम ने प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दोषी अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी तैयारी चल रही है |

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments