logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए कयावाद शुरू : निदेशक ने दिए माह में दो बार निरीक्षण की रिपोर्ट देने के आदेश-

शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए कयावाद शुरू : निदेशक ने दिए माह में दो बार निरीक्षण की रिपोर्ट देने के आदेश-

१- राज्यस्तरीय टास्क कमेटी का किया गया है गठन

२-निदेशक ने दिए माह में दो बार निरीक्षण की रिपोर्ट देने के आदेश

फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता खस्ताहाल है। इसमें सुधार को शिक्षा निदेशक ने बीएसए और बीईओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निदेशक ने बीएसए को प्रत्येक माह में दो बार निरीक्षण आख्याएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक दिनेश बाबू शर्मा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए पत्र आया है। इसमें कहा गया कि परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता जांच के लिए राज्य स्तरीय टास्क कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कभी भी जिले के स्कूलों में पहुंच कर जांच कर सकती है। टीम को शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

इस कारण शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किया जाए। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कक्षा एक से तीन तक पहाड़े, गिनती और कक्षा चार व पांच तक गणित के सवालों के हल सिखाने पर जोर दिया है। बीएसए, बीईओ को निरीक्षण करने का जो लक्ष्य दिया गया उसे भी पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की अनदेखी न बरतने की हिदायत दी गई।

        आभार : पीएस वर्मा जी

Post a Comment

0 Comments