काउंसिलिंग करा चुके शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च : गणित/विज्ञान शिक्षक भर्ती-
जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने की राह पर बढ़े अभ्यर्थी आज भी अधर में लटके हैं। उनकी काउंसिलिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। इसके लिए बुधवार को दावेदारों ने शिक्षा निदेशालय से कैंडल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदेश सरकार ने जूनियर स्कूलों के लिए 29334 पदों पर विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया था। यह प्रक्रिया करीब चार माह पहले ही शुरू हुई और अब तक पांच चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। दावा है कि इस दौरान करीब 90 फीसदी पद भर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी दावेदार को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। दावेदारों का कहना है कि इससे वे अवसाद में हैं। यदि हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो रहा है तो रोक हटाने के लिए प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए। साथ ही सशर्त नियुक्ति पत्र दिया जाए।
अभ्यर्थी विक्रमादित्य सिंह, आलोक कुमार, विवेकानंद पांडेय, बृजेश कुमार, रवींद्र सिंह आदि पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के यहां पहुंचे उनके न मिलने पर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। फिर वहीं से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments