logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल-

कुशीनगर की गड़बड़ मेरिट से अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कुशीनगर में कटऑफ गुणांक व रिक्तियों की संख्या में गड़बड़ी से आवेदकों की दुश्वारियां बढ़ गयी हैं। काउंसलिंग के दूसरे दिन यहां महिला कला वर्ग अनारक्षित की काउंससिलंग में अभ्यर्थी तो बड़ी संख्या में उमड़े, लेकिन काउंसलिंग ही नहीं हो सकी। इसके तहत इस वर्ग की काउंसलिंग पूरे प्रदेश में होने के बाद अब अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 6 नवम्बर की उपस्थिति प्रमाणित करने की मांग कर रहे हैं। काउंसलिंग में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तृतीय चक्र की काउंसलिंग को लेकर दिशा-निर्देश भेजा है। उन्होंने दूसरे जिलों के डायट अफसरों को निर्देश दिया है कि छूटे अभ्यर्थियों को अन्य जिले की काउंसलिंग में शामिल होने तथा रिक्तयां शेष होने की स्थिति में जिले में काउंसलिंग में शामिल किया जाए। इसके लिए उन जिलों में आवेदन होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा है कि पहली व दूसरी काउंसलिंग में कटऑफ में शामिल होने के बाद भी काउंसलिंग से दूर रहने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय चक्र की काउंसलिंग में शामिल न करने की शिकायतें मिली हैं। इस बारे में सभी को 3 नवम्बर को भी निर्देश दिये गये थे कि कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिलों में करायी जाएगी। ऐसे में जिन जिलों में काउंसलिंग रिक्त सीटों के सापेक्ष पूरी हो गयीहै, इसके बाद भी कोई अधिक मेरिट वाला अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आएगा तो उसे तीसरे चक्र में अवश्य मौका दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है।

दूसरे दिन महिला कला वर्ग अनारक्षित की नहीं हो सकी काउंसलिंग निदेशक ने दी सफाई, सीटें न रहने पर भी ज्यादा मेरिट वालों की करायें काउंसलिंग


     प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल-

• कुशीनगर में बवाल के बाद एससीईआरटी ने दिये निर्देश

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के तहत 72825 पदों के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये जाएंगे जो छूट गये हैं। इनमें वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। हालांकि जनपद में रिक्तियां होने के अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो।

गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिये। उन्होंने सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे हैं। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। इस कारण वहां पर काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गये थे। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।

इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जायेगा।


          खबर साभार : अमरउजाला / दैनिकजागरण /राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments