तीन साल वाले शिक्षक भी पदोन्नति पाएंगे
महराजगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों की बैठक बृहस्पतिवार को शिक्षक भवन पर हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने पर चर्चा हुई।
संरक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहा कि पांच साल वाले शिक्षकों की पदोन्नति शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है। तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक भी पदोन्नति पाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। शिक्षकों का चयन वेतनमान लगवाने, सांतवें वेतनमान आयोग के लिए संघर्ष एकजुट होकर किया जाएगा। ब्लाक स्तरीय समितियों की बैठक 18 नवंबर को शिक्षक भवन सभागार में होगी। बैठक का संचालन सह संयोजक बलराम निगम ने किया। बैठक में अम्बरीश शुक्ल, शैलेष शर्मा, वीरेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments