logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदान के लिए मदरसों की जांच परख फिर शुरू : नियमों में शिथिलता दी गई-

अनुदान के लिए मदरसों की जांच परख फिर शुरू : नियमों में शिथिलता दी गई-

लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले ढाई साल से अनुदान की राह देख रहे यूपी के मदरसों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। प्रदेश सरकार एक बार फिर मदरसों के प्रस्तावों का परीक्षण करा रही है। यह जिम्मा अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को सौंपा गया है। यह परीक्षण इसलिए हो रहा है ताकि यह देखा जा सके कि अनुदान के लिए सरकार ने जो मानक शिथिल किए हैं उसके अनुसार अब कितने मदरसे फिट बैठ रहे हैं। परीक्षण पूरा होने के बाद निदेशालय सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगा। इसके बाद ही मदरसों को अनुदान देने की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले सूबे के 146 मदरसों को अनुदान देने की घोषणा की थी। इन्हें दो वित्तीय वर्ष में अनुदान दिया जाना था लेकिन ढाई साल बाद भी मदरसों को अनुदान नहीं मिल सका। प्रदेश सरकार ने जब प्रस्ताव मांगे तो उसे 194 मदरसों के प्रस्ताव मिले। इनमें से ज्यादातर मानकों को पूरा नहीं करते थे। इसके बाद सरकार ने अनुदान देने के लिए मानकों में ढील दे दिया। इसलिए अब फिर से प्रस्तावों का परीक्षण किया जा रहा है।

शासन ने सभी प्रस्ताव अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय भेज दिए हैं। निदेशालय में इनका परीक्षण भी शुरू हो गया है। परीक्षण के बाद ये प्रस्ताव फिर से शासन को भेजे जाएंगे। शासन स्तर पर प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बनी उच्च समिति में अनुदान देने पर अंतिम निर्णय होगा। इसके बाद इन प्रस्तावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट से अनुमोदन के बाद ही मदरसों को अनुदान मिल सकेगा।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments