प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : 4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट : तीसरी काउंसलिंग की मेरिट जारी-
१- 30,035 रिक्त पदों के लिए जारी हुई मेरिट
२-पांच से 13 नवम्बर के बीच होगी काउंसलिंग
३-काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थीयों को बुलाया गया
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है। सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण में 30,035 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है। मेरिट ऑनलाइन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखी जा सकेगी।
• काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया-
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग में 30035 पदों के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
कहां कितनी न्यूनतम मेरिट
महिला कला सामान्य103 कुशीनगर
महिला एससी83 लखीमपुर
महिला एसटी83 सुल्तानपुर
महिला ओबीसी97 लखीमपुर
----------------------------------------------
पुरुष कला सामान्य113 सीतापुर व लखीमपुर
पुरुष कला एससी100 सीतापुर
पुरुष एसटी83 बहराइच
पुरुष ओबीसी109 लखीमपुर
महिला विज्ञान सामान्य101 कुशीनगर
महिला एससी83 इलाहाबाद
महिला एसटी83 कौशांबी व कुशीनगर
महिला ओबीसी85 लखीमपुर
------------------------------------------
पुरुष विज्ञान सामान्य113 बहराइच
पुरुष एससी94 लखीमपुर
पुरुष एसटी83 गाजीपुर
पुरुष ओबीसी108 लखीमपुर
•पांच से 13 के बीच काउंसलिंग-
पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान
10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments