371 सहायक अध्यापकों का प्रमोशन : 219 प्रधानाध्यापक व 152 सहायक अध्यापक बने -
महराजगंज। लंबे इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापकों को सोमवार को पदोन्नति पत्र दिया गया। बीएसए ने सोमवार की शाम 371 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पत्र सौंपा। इसमें 219 को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक और 152 को उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक बनाया गया है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में पांच साल पूरा करने वाले 385 सहायक अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक बनाया गया है। 14 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई या तबादला होने की वजह से उन्हें सूची से निकाल दिया गया। सोमवार को पदोन्नति पत्र पाने के लिए दोपहर बाद से सहायक अध्यापकों का जमावड़ा बीएसए परिसर में लगा। बीएसए रमाकांत ने बताया कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्य चल रहा है। इसमें अध्यापकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो इसलिए किसी अध्यापक को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। जो अध्यापक जहां पहले से कार्य कर रहे हैं वहीं करते रहेंगे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त किया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments