logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट आज : 28,510 पद रिक्त कल से तीसरे चरण की काउंसलिंग-

प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट आज  : 28,510 पद रिक्त कल से तीसरे चरण की काउंसलिंग-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों की तीसरे चरण के लिए 3 नवंबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग की मेरिट रविवार को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन देख सकेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरा ब्यौरा सौंप दिया है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षकों के करीब 28,510 पद खाली हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए अब तक दो चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। पहले चरण में मात्र सात प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई थी, लेकिन दूसरे चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने के बाद डायटों पर अच्छी-खासी भीड़ जुटी। एससीईआरटी में दूसरे चरण की काउंसलिंग के ब्यौरा का मिलान अंतिम रूप से शनिवार को किया गया।
जानकारों की मानें तो कुल 72,825 पदों में करीब 44,315 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए पात्र पाया गया है।

इस हिसाब से तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए लगभग 28,510 पद बच रहे हैं। इसके आधार पर ही मेरिट का निर्धारण करते हुए कटऑफ जारी किया जाएगा। मेरिट में आने वालों को तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक चलेगी। तीसरे चरण की काउंसलिंग की खास बात यह होगी कि इस दौरान अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र नहीं जमा कराए जाएंगे। उन्हें डायटों पर बस इसे दिखाना होगा। ऐसे में वे चाहेंगे तो दूसरे जिलों की काउंसलिंग में भी शामिल हो सकेंगे।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments