टीईटी-2014 की तैयारियां शुरू : परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा -
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की तैयारियां जोरशोर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में शुरू हो गयी है। संभावना है कि चार-पांच दिनों में टीईटी -2014 परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन लेने, उसमें संशोधन करने और परीक्षा तिथि घोषित हो जायेगी। इस बार संभावना है कि टीईटी परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी तक घोषित होगा। पहले टीईटी-2014 दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने की संभावना थी जबकि परीक्षा के फरवरी-2015 में होने की तैयारियां की गयी थी। इसका प्रस्ताव भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव की ओर से शासन को गया था लेकिन अभी तक उसको मंजूरी नहीं मिली थी। इसी बीच तीन-चार दिनों पहले प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का निर्देश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आया कि टीईटी-2014 परीक्षा के लिए आवेदन 20 नवंबर के बाद लिये जाये और परीक्षा दिसम्बर में कराकर रिजल्ट तुरन्त घोषित किया जाये।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद आगामी चार-पांच दिनों में टीईटी-2014 के लिए आनलाइन आवेदन सहित अन्य कार्यक्रम जारी कर दिये जायेंगे। चयन बोर्ड में बैठक की तिथि तय नहीं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की होने वाली बैठक की तिथि अभी तय नहीं है जबकि चयन बोर्ड जनवरी और फरवरी- 2015 में टीजीटी और पीजीटी-2013 की परीक्षा कराने जा रहा है। इतना ही नहीं चयन बोर्ड ने परीक्षा तिथि भी घोषित कर दिया है जबकि परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है कि किस दिन और तिथि को किस विषय की परीक्षा किस पाली में होगी। वहंी दूसरी ओर चयन बोर्ड में घमासान भी मचा हुआ है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पुराने सदस्य नवनियुक्त अध्यक्ष डा.परशुराम पाल और सचिव जितेन्द्र कुमार को पचा नहीं पा रहे है। इससे चयन बोर्ड की स्थिति और गंभीर हो गयी है। अब देखना है कि चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी-2013 के घोषित कार्यक्रम पर परीक्षा करा पाता है कि नहीं।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments