बीटीसी-2013 के चलते अटका बीटीसी-2014 का सत्र : जुलाई या अगस्त में हर हाल में सत्र शुरू होना चाहिए था-
लखनऊ। दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण-2013 की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से बीटीसी-2014 की प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू हो सकी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक बीटीसी-2013 की प्रक्रिया ही नहीं पूरी हो सकी है। जिसकी वजह से 2014 का सत्र भी देर से शुरू होगा।
दरअसल, बीटीसी-2013 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 2013 के सितंबर में हुई थी। लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इस बीच नए बीटीसी कॉलेजों को मान्यता दिए जाने से तथा रिक्त सीटों पर पुन: काउंसिलिंग कराने का मामला भी काफी दिनों तक लटका रहा। जिसकी वजह से 2 नवंबर तक खाली सीटों पर काउंसिलिंग कराई गई। अब कितनी सीटें खाली बचीं हैं, उसका ब्यौरा नहीं इकट्ठा किया जा सका है। यही वजह है कि बीटीसी 2013 की वजह से बीटीसी 2014 का सत्र भी देर से शुरू होना तय है। जबकि नियमानुसार बीटीसी-2014 का बैच जुलाई या फिर अगस्त में हर हाल में शुरू होना चाहिए था। अभ्यर्थी भी डायट व एससीईआरटी पहुंचकर इसकी जानकारी ले रहे हैं |
खबर साभार : डीएनए
0 Comments