logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

17140 का संघर्ष-

17140 नया अपडेट.........:))
    मित्रों जनपद महराजगंज के 01.01.2006 के पूर्व नियुक्ति एवं दिसम्बर 2008 के बाद पदोन्नत कुछ शिक्षकों उत्साही शिक्षक साथियों डॉ० गिरीन्द्र नाथ मिश्रा एवं 45 अन्य द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर विकल्प के 09.06.2014 के अधूरे आदेश की तकनीकी त्रुटियों को इंगुत करते हुए विकल्प की मांग की गई थी , जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी वकील के तमाम कुतर्कों के बावजूद जबाब मांगा गया |
           
           अमूमन प्रत्येक केस में जानबूझकर लम्बा खिंचने वाले वित्त नियंत्रक महोदय ने पिछले सुनवाई में न्यायालय के कड़े रूख को देखते हुए आनन-फानन में जबाब दाखिल करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी महराजगंज स केस से सम्बन्धिते सभी सूचनाएं मांगी है |
        साथियों इन सभी शिक्षक साथियों की मांग वाजिब है जिसे पूरा करना ही होगा.....बशर्ते विचार और मंथन जारी रहना ही चाहिए |

   • 17140 के प्रथम शासनादेश से जुड़कर लाभ पाने वाले शिक्षक साथियों के समबन्ध में संशोधित आदेश की प्रति भी साथ में ( 09.06.2014) के क्रम में |

         लेख- राघवेन्द्र पटेल और दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments