logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

‘स्वच्छ बालक मिशन’ की शुरुआत 14 से 19 नवम्बर तक : सूबे के समस्त स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में -

‘स्वच्छ बालक मिशन’ की शुरुआत 14 से 19 नवम्बर तक : सूबे के समस्त स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में -

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने 14 से 19 नवंबर तक ‘स्वच्छ बालक मिशन’ शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 14 नवंबर से समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी।

पंचायतीराज निदेशक उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि पहले दिन स्कूल व खेल मैदान की सफाई, 15 को स्वच्छ भोजन, 17 को व्यक्तिगत स्वच्छता, 18 शुद्ध व साफ पेयजल तथा 19 नवंबर को स्वच्छ शौचालय संबंधी गतिविधियां आयोजित कर बच्चों में जागरूकता लाई जाएगी। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड स्वच्छता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन दिनों में ग्राम पुष्टाहार दिवस मनाया जाएगा। इसमें माताओं की सहभागिता तय की जाएगी।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments