logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

काउंसलिंग लेटर पर गलत तारीख, छात्र बने चकरघिन्नी : बुन्देलखंड विश्वविद्यालय जारी की थी काउन्सलिन्ग की डेट-

काउंसलिंग लेटर पर गलत तारीख, छात्र बने चकरघिन्नी : बुन्देलखंड विश्वविद्यालय जारी की थी काउन्सलिन्ग की डेट-

संवाददाता : प्रदेश के बीएड कॉलेजों की खाली पड़ी सीटों पर रविवार से शुरू हुई काउंसलिंग पहले दिन ही धड़ाम हो गई। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए काउंसलिंग लेटर में गलत तारीख दिए जाने के कारण हजारों छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा जबकि, जिन छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने का मौका दिया गया उन्हें भी इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने दूसरी काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी छात्रों को पांच अक्टूबर की तारीख दे दी गई लेकिन इनमें से केवल एक लाख 70 हजार से एक लाख 90 हजार रैंक तक के छात्रों को ही काउंसलिंग के पहले दिन होनी थी। इसके अलावा दूसरी रैंकिंग के करीब दो हजार छात्र भी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच गए। काउंसलिंग शुरू के बाद जब उन्हें पता चला कि उनकी काउंसलिंग आज नहीं है तो उन्होंने इस पर विरोध जताया।

पूरा दिन हुआ खराब : बीएड काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर पहुंची स्नेहा सिंह ने बताया कि उनका पूरा दिन खराब हो गया।

एसएमएस से बता देते तारीख : आकांक्षा ने बताया कि विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं। उसे एसएमएस के जरिए तारीख बता देनी चाहिए थी।

कोई प्लानिंग नहीं : ज्योति सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की कोई प्लानिंग नहीं है। दूसरी काउंसलिंग को गंभीरता से लिया जाना चाहिए था।

कल तक कोई सूचना नहीं दी गई : ऊषा यादव ने बताया कि जब वह काउंसलिंग के लिए आ गई तक बताया जा रहा है कि आज उनकी काउंसलिंग नहीं होगी।

      खास बातें :-

-प्रदेश में बीएड की 71 हजार 910 सीटें खाली।
-7 अक्टूबर को एक लाख 90 हजार से दो लाख 14 हजार 103 रैंक तक के छात्रों की काउंसलिंग होगी।
-नौ अक्टूबर को एक से एक लाख दस हजार व दस अक्टूबर को एक लाख 10 हजार एक से लेकर दो लाख 14 हजार एक सौ तीन रैंक तक के छूटे छात्रों की पूल काउंसलिंग होगी।
-15 अक्टूबर तक कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
-सीएसजेएमयू में पहले दिन पांच हजार में से करीब 800 छात्रों का पंजीयन।
--------------------------
'सभी छात्रों को एक ही तारीख दिए जाने से यह दिक्कत सामने आई। काउंसलिंग के लिए मुहैया कराया गया इंटरनेट कनेक्शन रेल टेल का तार आईआईपीआर के पास चल रही खोदाई के कारण टूट जाने से यह बाधित रही लेकिन सीएसजेएमयू के अपने बीएसएनएल कलेक्शन से उसे जोड़कर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।'-डॉ. शाश्वत कटियार, डिप्टी कोआर्डिनेटर

     खबर साभार : दैनिकजागरण

आज से काउन्सलिन्ग के प्रारम्भ होने के सम्बन्ध में पेपर की कटिंग भी लगा रहा हूँ|

Post a Comment

0 Comments