बीएड : काउंसलिंग में छूटे छात्रों को मौका आज से
झांसी। बुंदेलखंड विश्व विद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड की पूल काउंसलिंग में अब छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को एक से एक लाख दस हजार रैंक तक के छूटे हुए छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी।
बीती पांच और सात अक्टूबर को काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को कॉलेज एलॉट कर दिए गए हैं।
सभी अभ्यर्थी upbed.nic.in वेबसाइट पर आवंटित हुए कॉलेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को एक से एक लाख दस हजार रैंक तक के उन अभ्यर्थियों के लिए बुलाया गया है, जिन्होंने अभी तक पूरी प्रक्रिया के दौरान हिस्सा नहीं लिया है। वहीं, दस अक्टूबर को एक लाख दस हजार एक से दो लाख चौदह हजार रैंक तक के छूटे छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के नौ शहरों में काउंसलिंग के लिए दस केंद्र बनाए गए हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments