शिक्षक भर्ती: मनमानी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी
• आजाद पार्क में बैठक करके अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयाें में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दो चरण की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने मनमानी का आरोप लगाया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कोटे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को आरक्षण का गलत तरीकेसे लाभ देकर उनके साथ अन्याय किया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार जान बूझकर उनके साथ अन्याय कर रही है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल इन अभ्यर्थियों ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौकेपर आजाद पार्क में बैठक करके इस अन्याय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का संकल्प लिया।
इस दौरान शिक्षक भर्ती मोर्चे के हिमांशु राणा का कहना है कि टीईटी प्राप्तांक के आधार पर आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जो मानक पूरा नहीं करते। इस मौकेपर योगेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश, सच्चिदानंद, अखिलेश त्रिपाठी, राहुल पांडेय, मयंक तिवारी, अवधेश मिश्र शामिल रहे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments