परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : मुख्य सचिव-
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड संसाधन केंद्र के समन्वयक हर महीने लक्ष्य निर्धारित कर स्कूलों का निरीक्षण करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति के लिए लगातार निगरानी रखी जाए। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के निर्माण कार्यों के अलावा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को भी देखा जाए।
मुख्य सचिव शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शौचालय विहीन विद्यालयों में स्वीकृत शौचालयों का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तकपूरा करा लिया जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments