परिषदीय विद्यालयों का होगा औचक निरीक्षण : गुणवत्ता की स्वयं पड़ताल करेंगे सचिव-
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों की दयनीय दशा सुधारने के लिए शासन गंभीर हो गया है। विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव स्वयं दौरा करेंगे। वह विद्यालय में छात्र-छात्रओं को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने के साथ बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को भी परखेंगे। साथ ही लापरवाह अधिकारियों व शिक्षकों को दंडित करने की कार्रवाई की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों की दयनीय दशा पर ‘दैनिक जागरण’ ने अगस्त माह में व्यापक अभियान चलाया था। स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति खराब पाई गई थी। कक्षा पांच के बच्चे ठीक से अपना नाम तक नहीं लिख पाए थे। विद्यालय भवन जर्जर मिलने के साथ वहां पेयजल व शौचालय का अभाव रहा। खामियां उजागर होने के बाद शासन हरकत में आया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कई प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को निलंबित करने के साथ व्यवस्था दुरुस्त करने का कड़ा निर्देश दिया।
अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा स्वयं प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। 1 बिना किसी से बताए विद्यालय जाकर बच्चों से रूबरू होंगे। वह उनकी पढ़ाई और मिल रही सुविधाओं की पड़ताल करके उचित कार्रवाई करेंगे। सचिव का कहना है बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन गंभीर है, इसके लिए अनेक योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। बच्चों को योजनाओं का सही लाभ मिल रहा है या नहीं, शिक्षक उन्हें सही ज्ञान दे रहे हैं या सिर्फ पढ़ाई के नाम पर समय बिताया जा रहा है। इसकी पड़ताल वह स्वयं करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments